रोकोना | मनु.वी.ठाकोर 'मनन'
युं बस आपका घर पे होना
फिर क्या करेगा ये कोरोना?
समजना अब भी नहीं अगर,
तो फिर बाद में काहे को रोना?
ख्याल खुद का रख लिजिए, जनाब
भीड़ से आए हो? हाथ जरूर धोना।
हर पल बढती जा रही है महामारी
फिर क्या किया जाए, आप कहोना?
कुछ वक्त भूलकर रंजिशे जमाने की,
देश की खातिर इस रोग से लडोना।